Gujarat Election 2017:'Is it wrong to visit a temple' asks Rahul Gandhi. Congress president-elect Rahul Gandhi today accused the BJP of lopsided development in Gujarat, said he's been praying for the pollbound state on his various temple visits and hit back at criticism of that by asking, "is it wrong to go to a temple?"
गुजरात चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए अपने मंदिर जाने वाले बीजेपी के आरोपों का भी जवाब दिया. राहुल गाँधी भी गुजरात चुनावों में अक नए रूप में नज़र आयें है वो मोइदी के खिलाफ ज्यादा तेज़ और कड़े रुख के साथ और पार्टी में नई जान फूंकने की कोशिश में लगे हैं | गुजरात चुनाव का नतीजा कुछ भी हो लेकिन राहुल के ये तेवर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ज़रूर लुभा रहे हैं